अमित शाह और नड्डा पदयात्रा करेंगे, हर विधानसभा क्षेत्र में मीटिंग की भी योजना


नई दिल्ली. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रणनीति तैयार कर ली है। अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा पदयात्रा कर सकते हैं। अगर इसमें कुछ दिक्कत आई तो फिर ये दोनों नेता हर विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक मीटिंग करेंगे। भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों को भी आदेश दिया है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में हर दिन पदयात्रा करें। दिल्ली में 8 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। मंगलवार 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। 


शाह की मीटिंग में बड़े चेहरे
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सोमवार रात अमित शाह ने दिल्ली चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए अहम मीटिंग की। इसमें नड्डा के अलावा राष्ट्रीय महासचिव बीएल. संतोष भी शामिल थे। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सचिव भी बैठक में मौजूद थे। दिल्ली के सभी सांसद यानी मनोज तिवारी, विजय गोयल, गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधुड़ी, मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन और हंसराज हंस भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।  


प्रचार की रणनीति तैयार
करीब 70 मंत्री (ज्यादातर केंद्रीय मंत्री) से कहा गया है कि वो कम से कम दो दिन पदयत्रा करें। प्रचार अभियान 23 जनवरी से शुरू होगा। कुल 280 जनसभा आयोजित की जाएंगी। 23 और 24 जनवरी को मंत्री पदयात्राओं के साथ जनसभाएं भी करेंगे। इनके क्षेत्र भी तय कर दिए गए हैं। शाह ने मंत्रियों से कहा कि भले ही जनसभा में भीड़ कम हो लेकिन सभाएं जरूर होनी चाहिए। भाजपा युवा और महिला सम्मेलन भी करेगी। इसके लिए भी तारीखें तय कर दी गई हैं। समाज के दूसरे तबकों से भी सीधा संपर्क कायम किया जाएगा। इसके अलावा बाइक रैली भी आयोजित की जाएंगी।