सिसाेदिया बोले- वह शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ, कपिल बोले- 8 फरवरी को मुकाबला हिंदुस्तान-पाकिस्तान में


नई दिल्ली. शाहीनबाग का प्रदर्शन दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बन गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा, मैं शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़ा हूं। अपनी बात रखने का सबको अधिकार है। भले ही मेरे पास शाहीनबाग का रास्ता निकालने का रास्ता न हो। लेकिन स्कूल का रास्ता कैसे खुलेगा इसका रास्ता मेरे पास है। इसके बाद बीजेपी से टिकट पा चुके कपिल मिश्रा ने इस मुद्दे पर ‘पाकिस्तान’ को शामिल कर लिया। उन्होंने ट्वीट किया- 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।


बयान के बाद सफाई, लेकिन आयोग ने दिया नोटिस


कपिल मिश्रा ने सिसोदिया के बयान पर ट्वीट किया, ‘आप और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। विवाद के बाद कपिल ने शाम को सफाई देते हुए कहा कि शाहीन बाग में लोगों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है। बच्चों को स्कूल नहीं जाने दे रहे हैं। सिसोदिया खुलेआम कह रहे हैं कि वह वहां के लोगों के साथ खड़े हैं। आप पॉलिटिक्स मॉबलाइजेशन के लिए शाहीन बाग क्रिएट करोगे, पाकिस्तान क्रिएट करोगे हिंदुस्तान अपने आप खड़ा होगा। हांलाकि गुरुवार रात में चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा।


संजय सिंह का पलटवार, अगर आप हारे तो क्या खुद को पाकिस्तान मानेंगे
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, हम कह रहे हैं कि 8 फरवरी को हिंदोस्तान जीतेगा। अगर आप हारेंगे तो क्या आप लोग खुद को पाकिस्तान मानेंगे?


बहस में मनोज तिवारी भी कूदे, कहा- आप की शह पर ही हो रहा प्रदर्शन


सिसोदिया का बयान दर्शाता है की दिल्ली में दंगे और फिर ये शाहीनबाग का आम जनता को तंग करने वाला प्रदर्शन इनकी शह पर हो रहा है। दिल्ली को जनता को सताने की जल्द सजा मिलेगी।


संबित पात्रा ने आप को घेरा, कहा- सीएए पर विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रहीं
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शाहीनबाग में सीएए को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भ्रम फैला रहा है। वे सरिता विहार, जसोला और मदनपुर खादर के साथ क्यों नहीं खड़े हैं।